क्या डुमरी MLA (टाइगर) जयराम महतो को मिलेगा Z सिक्योरिटी
875 Views
875 Views
क्या डुमरी MLA (टाइगर) जयराम महतो को मिलेगा Z सिक्योरिटी
आखिर टाइगर को किस्से है खतरा ?
क्या टाइगर जयराम महतो की जान को है खतरा ?
आखिर कौन मारना चाहता है खतियानी झारखंडी का बेटा जयराम महतो को ?
क्या होता है z प्लस सिक्योरिटी और z सिक्योरिटी सब जानेंगे अंत तक पढ़िए मिलेगी पूरी जानकारी
आजकल ये z सिक्योरिटी को लेकर डुमरी MLA जयराम महतो चर्चा में है !
जब से बोकारो में MLA जयराम महतो की गाडी पर हमला हुआ उनका पदनाम लिखा नंबर प्लेट टूटा उनके समर्थकों में डर का माहौल है ,
इसी मुद्दे के बाद JLkM के विधानसभा प्रत्याशी रहे धनवार से राजदेश रतन ने गृह मंत्री होम मिनिस्टर अमित शाह को लिखी एक चिट्ठी और वह चिठ्ठी पूरे झारखण्ड में चर्चा का विषय बना हुआ है ,
लोग ये कह रहे हैं की आखिर टाइगर को z सिक्योरिटी क्यों चाहिए वह तो दूसरों की सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहता है ,
चिठ्ठी में राजदेश रतन ने लिखा ,
माननीय अमित शाह जी , गृह मंत्री ,भारत सरकार ,
विषय :-झारखण्ड के डुमरी विधानसभा -33 के माननीय विधायक सह केंद्रीय अध्यक्ष jLKm पार्टी जयराम कुमार महतो को z श्रेणी सुरक्षा कराने हेतु आग्रह !
ज्ञात हो की झारखण्ड का अति लोकप्रिय नेता व् डुमरी -33 के माननीय विधायक श्री जयराम कुमार महतो जी आज राज्य के बेरोज़गारो ,शोषितों ,वंचितों ,तथा झारखण्ड जनमानस की आवाज़ बनकर उभरे हैं जो कई असामाजिक तत्वों को नागवार गुज़र रही है ,आये दिन उनके वाहन को रोका जाता है तथा तोड़फोड़ की कोशिश की जाती -
अत :- परिस्तिथियों को आकलन करते हुए उन्हें z श्रेणी की मुहैया कराने का कष्ट करे !
राजदेश रतन - JLKm
झारखण्ड में z प्लस सिक्योरिटी उस वक़्त खून चर्चा में आया था जब हेमंत सोरेन जेल गए थे और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बने थे !
झारखंड के 6 नेताओं को मिली थी Z+ Security, उन्हें क्या सुविधाएं मिलती थी इस पर करेंगे चर्चा , एम एस धोनी को भी दूसरे स्तर की सुरक्षा मिली है उन्हें भी z सिक्योरिटी नहीं
झारखंड में नई सरकार बनने के करीब डेढ़ महीने बाद एक बार फिर से नेताओं की सिक्योरिटी की समीक्षा की गई थी ,इसके तहत 6 बड़े नेताओं को Z प्लस सुरक्षा दी गई थी ,वहीं कई नेताओं को Y प्लस और Y की सुरक्षा दी गई थी ,इस तरह की सुरक्षा मिलने के बाद नेताओं की सुरक्षा में जवानों की संख्या बढ़ा दी जाती है।
इन्हें लोगो को झारखण्ड में दी गई थी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा जब चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बने थे -
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक बरहेट हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन व राज्यपाल ओडिशा सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को Z + Security दी गई थी
उस वक़्त महेंद्र सिंह धोनी को मिली थी वाय श्रेणी की सुरक्षा
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को वाई श्रेणी की सुरक्षा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी उन्हें यह श्रेणी पूर्व से ही प्राप्त है। उन्हें झारखंड में प्रवेश करते ही यह सुरक्षा उपलब्ध करा दी जाती है।
क्या होती है जेड प्लस सुरक्षा की श्रेणियां
कुल 58 जवान। इसमें आवास में दस सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, छह पीएसओ राउंड द क्लाक (प्रत्येक राउंड में दो पीएसओ), दो स्कार्ट राउंड द क्लाक इसमें 24 जवान, दो शिफ्ट में दो वाचर, रात में एक, एक प्रभारी इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर, छह फ्रिस्कर-स्क्रीनर व छह प्रशिक्षित ड्राइवर। -
जेड सिक्योरिटी
कुल 33 जवान। इसमें आवास में दस सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, छह पीएसओ, 12 सशस्त्र स्कार्ट, दो वाचर, तीन प्रशिक्षित चालक।
वाई प्लस
कुल 11 जवान। इसमें आवास में पांच सशस्त्र सुरक्षा गार्ड, छह पीएसओ। - वाई : कुल आठ जवान। आवास में पांच सशस्त्र सुरक्षा गार्ड व तीन पीएसओ। - एक्स : कुल तीन जवान। तीन पीएसओ।