हजारीबाग की मिताली JPSC rank 108 युवाओं की प्रेरणास्रोत है।
21 Views
21 Views
by फ़ज़ल
हजारीबाग की मिताली युवाओ की प्रेरणास्रोत है। जेपीएससी मे रैंक 108
सातवीं जेपीएससी मे महिलाओं ने अपना परचम लहराया है। हजारीबाग बड़ी बाजार निवासी मिताली ने भी जेपीएससी मे 108 वा रैंक लाकर हजारीबाग का नाम रोशन किया है।
झारखंड लोक सेवा आयोग JPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 2021 मे चयनित होकर मिताली ने एक गौरव पूर्ण उपलब्धि हासिल की है. जिसके लिए वे हार्दिक बधाई के पात्र हैं। जोहार हजारीबाग की उनकी महत्वपूर्ण भैट वार्ता यहां प्रस्तुत है.
प्रश्न 1--कैसे शुरू हुआ जेपीएससी की तैयारी किया जाए?
उत्तर - - मैरी रुचि बचपन से ही सिविल सेवा में जाने की थी। जिज्ञासा थी। स्नातक करने के बाद से ही दिमाग में सोच लिया था कि युपीएससी की तैयारी करनी है।
स्नातक करने के बाद जेपीएससी का नोटिफिकेशन आ गया था। तो जेपीएससी की तैयारी शुरू कर दी है
प्रश्न 2 जब पीटी दिया गया था कितने तैयारी करनी पड़ी और मेंस मे कितनी तैयारी लगी?
उत्तर--युपीएससी की तैयारियों के दौरान ही मेरा जीएस हो गया था। झारखंड और नवीन घटनाक्रम अलग से था। झारखंड पेपर की तैयारी करनी पड़ी। कोचिंग और परिवार वालों ने सपोट किया।
प्रश्न 3 - पीटी होने के बाद क्या लगा मेंस भी हो जाएगा?
पीटी होने के बाद मेंस मे राइटिंग स्किल अच्छे से लिखने के बाद मेरा मेंस भी अच्छे हो जाएगा। मेरा भरोसा था कि मेरा चयन हो जाएगा। क्योकि मैनै जीएस पेपर अच्छे से लिखा था।
प्रश्न 4 - इंटरव्यू में माउक इन्टरव्यू से काफी तैयारी करने मे मदद मिली। फिर मेरा अच्छे से इंटरव्यू गया।
प्रश्न 5- अगर जेपीएससी, युपीएससी की तैयारी करनी है तो कितनी पढ़ाई करनी पडती है?
उत्तर - - रोज 8-10 घंटे पढना पडता है। dedicate होकर पढना होता है।
जेपीएससी जैसी परीक्षा नजदीक हो तो
ज्यादा पढ़ाई करनी पडती है। पब्लिक function कम करने पडते है।
प्रश्न 5 - दिमाग मे बहुत चीज चलती रहती है तो कोचिंग ने किस तरह सपोर्ट किया या परिवार वालों ने किस तरह सपोट किया।
उतर - - घर वालो ने काफी मोटिवेट किया। कोचिंग वालो ने काफी गाइड किया।
प्रश्न 6--आज के युवाओं के लिए क्या संदेश जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं?
उत्तर - - आप पढाई धैर्य पूर्वक करे.
पढाई में ध्यान लगाये रखे। मन को स्थिर करके तैयारी करे। सफलता जरूर मिलेगी। प्रति कितने
Distraction से दुर रहे
Mental focus का जरूरत है
कोरोना काल के बाद युवा बहुत जल्दी तनावग्रस्त हो जाते है। पढाई के प्रति dedication चाहिए । physical फिट रहने की जरूरत है।