पहले 85kg था वज़न लेकिन एक साल ऐसा किया जो मिस मिसेज़ इंडिया जीत गईं ख़िताब
151 Views
151 Views
पहले 85kg था वज़न लेकिन एक साल ऐसा किया जो मिस मिसेज़ इंडिया जीत गईं ख़िताब
मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में मिस इंडिया और झारखंड क्वीन चुनी गई हजारीबाग की बेटी एकता राजहंस
सबसे चौकाने वाली बात एकता राजहंस के लिए ये रही की इस कॉन्टेस्ट में जाने से पहले उनका वज़न 85 kg था और उनका शरीर उनकी आकाँक्षाओं को उडने के हमेशा रोकता रहता था, लेकिन एक साल की कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने खुद ऐसा बना दिया की अब उनकी खूबसूरती के चर्चे देश विदेश में हो रहे हैं , एकता ने 25kg वज़न gym ,योगा और सही डाइट प्लान फॉलो करने के बाद कम किया , निरंतर एक साल ऐसा रूटीन फॉलो किया और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जाने से पहले खुद को 60kg वज़न में ले आया जो उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा गया और वे आज मिस मिसेज़ इंडिया जीत गई !
दिल्ली में आयोजित विज़नारा द्वारा ब्यूटी पैजेंट मिस-मिसेज़ इंडिया में हजारीबाग की एकता राजहंस ने मिस-मिसेज़ इंडिया और क्वीन ऑफ़ झारखंड का खिताब जीता। प्रतियोगिता में 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया। चार राउंड में हुई इस प्रतियोगिता में,
25 मार्च से 28 मार्च तक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। चार राउंड की प्रतियोगिता हुई थी। इसमें पहले राउंड ट्रेडिशनल, दूसरे राउंड ब्रांड टी-शर्ट वॉक, तीसरे राउंड ब्लैक ड्रेस वॉक और चौथे राउंड में डिजाइनर ड्रेस वॉक एवं क्वेश्चन आंसर राउंड था।। इसके पूर्व के चयन में कई प्रतिभागी थे । जिसमें से चुनकर 36 लोग प्रतियोगिता में गए। जिनमें उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, गुजरात ,हरियाणा ,तमिलनाडु आदि प्रदेश से प्रतिभागी थे। उन्होंने इस खिताब को जीतकर न सिर्फ हजारीबाग को बल्कि झारखंड को गौरवान्वित किया है। एकता राजहंस का शहर के कानी बाजार आशा अपार्टमेंट में ससुराल और कांग्रेस ऑफिस रोड में मायका है। हजारीबाग के नाम को रौशन करने वाली एकता हजारीबाग शहर की बेटी और बहू दोनों है,
प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के उमरांव होटल में हुई थी। इसके आयोजक विनीता श्रीवास्तव थीं। जबकि बतौर जज एक्टर राहुल देव और मॉडल आरुषि निशांक थे।
सबसे चौकाने वाली बात एकता राजहंस के लिए ये रही की कॉन्टेस्ट में जाने से पहले उनका वज़न 85 kg था और उनका शरीर उनकी आकाँक्षाओं को उडने के हमेशा रोकता रहता था, लेकिन एक साल की कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने खुद ऐसा बना दिया की अब उनकी खूबसूरती के चर्चे देश विदेश में हो रहे हैं , एकता ने 25kg वज़न gym ,योगा और सही डाइट प्लान फॉलो करने के बाद कम किया , निरंतर एक साल ऐसा रूटीन फॉलो किया और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जाने से पहले खुद को 60kg वज़न में ले आया जो उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा गया और वे आज मिस मिसेज़ इंडिया जीत गई !
एकता राजहंस ने हज़ारीबाग़ के कार्मेल स्कूल से अपनी पूरी पढाई की उसके बाद अन्नदा कॉलेज से BCA (Bachelor of Computer Application ) और BIT मेसरा से MCA की पढाई कम्पलीट की ,उसके बाद उनकी शादी हो गई और उनके दो बच्चे भी है , एकता राजहंस की उम्र 29 साल और वे हज़ारीबाग़ के angels हाई स्कूल में बतौर शिक्षक काम भी करती है ,स्कूल में पढ़ाना बच्चों को संभालना और मिस मिसेज़ इंडिया ख़िताब जीतना एक कीर्तिमान से कम नहीं है !
Written by फैज़ अनवर -जोहार हज़ारीबाग़
स्टोरी अच्छा लगे तो हमारे वेबसाइट को सपोर्ट करें donate बटन पे क्लिक करें ,हमलोग हज़ारीबाग़ के आसपास की ऐसी हज़ारों कहानियाँ लाने वाले हैं - बस ज़रुरत है आपके सहयोग की