Breaking

News
झारखंड में पुलिस की होगी बंपर भर्ती ,झारखंड पुलिस में भरे जाएंगे 23673 रिक्त पदबंद रहेंगे 4- 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयधनकटी आंदोलन से सियासी सफर की शुरुआत करने वाले ,केंद्र में मंत्री, लोकसभा के सांसद और झारखंड के 3 बार मुख्यमंत्री बनेदेश में झारखंड बनेगा माइनिंग टूरिज्म का पहला राज्य,माइनिंग टूरिज्म सर्किटपूर्व प्रधानमंत्री के पोते को बलात्कार मामले में पाया दोषी कोर्ट ने दी उम्र कैद की सजा,लगाया 11 लाख का जुर्मानाहज़ारीबाग़ पुलिस ने इंटरनेशनल गिरोह को पकड़ा, डंकी रूट से अमेरिका ले जाने वाला गिरोहरक्षा बंधन से पहले महिलाओं को बड़ी सौगात, खाते में आने लगे 2500 रुपयेशिक्षा मंत्री बाथरूम में पैर फिसलने से गिरे,,स्थिति नाजुक एयरलिफ्ट कर दिल्ली में होगा इलाजमुंबई एयरपोर्ट पर Air India का विमान फिसला, तीनों टायर फटे, लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर आया प्लेन यात्रियों की बाल-बाल बची जानभारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया
Ideal Pathology

झारखंड के हजारीबाग के पावर लिफ्टिंग में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले शोभित यादव

5527 Views

Written by स्नेहा and edited by Faiz Anwar

झारखंड के हजारीबाग के पावर लिफ्टिंग में नेशनल रिकॉर्ड बनाने वाले शोभित यादव

IMG 2565

कहते है न कि अपना पैशन को कभी नहीं छोड़ना चाहिए तो इसका बेहतरीन उदाहरण है हजारीबाग के शोभित यादव जो विनोबा भावे विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज के एक छात्र है ।

झारखंड के हजारीबाग के बेहतरीन पावरलिफ्टिंग में नाम रोशन करने वाले शोभित यादव जिन्होंने सिर्फ 21 की उम्र में नेशनल रिकॉर्ड बनाया था और अब 22 की उम्र में वो एशियन चैंपियन भी बने है । उन्होंने पावरलिफ्टिंग करके कुछ अनोखा कीर्तिमान हासिल किया,3 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल जीता है ।

a5a0ba46 ee7b 465e b8ea 5de1de89fea0

1 साल पहले जून  2024 के पावर लिफ्टिंग  कंपटीशन में शोभित यादव ने भाग लिया  था जो पूरे देश में अपने केटेगरी में 287.5 kg वजन  उठा कर उन्होंने नेशनल रिकॉर्ड बनाया था  और उसके बाद  वह पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था। अब वह उससे भी  एक स्टेप और आगे बढ़ गए है उन्होंने पॉवरलिफ्टिंग में 300 kg वजन  उठाकर  एशियन चैंपियनशिप में अपना रिकॉर्ड दर्ज किया। जिसमें उन्हें  डेड लिफट में  1 गोल्ड मेडल, बेंच प्रेस में 1 गोल्ड मेडल और स्कॉट में 1  सिल्वर मेडल मिला।

IMG 2334

शोभित यादव जो कि  पढ़ाई  और, पावर लिफ्टिंग के साथ साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग भी देते है । और अब वह बहुत जल्द ही हमें  विश्व चैंपियनशिप में भी नजर आयेगे और अपने देश और हजारीबाग का नाम भी रोशन करेंगे ।

IMG 2725

पूरा interview हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं !

लिंक नीचे 👇🏻

You may like this

Don’t miss out! Follow us on Facebook, Instagram and YouTube today.