MS DHONI बने फिर से CSK के CAPTAIN
140 Views
140 Views
Breaking:-Thala is back
Ruturaj गायकवाड IPl 2025 से हुए बाहर,
MS DHONI बने cSK के CAPTAIN बाकि बचे मैच के लिए :/COACH फ्लेमिंग ने बताया
#IPL #msdhoni #Captain
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी को बैटिंग करने के लिए देखने वाले फैन्स को एक बार फिर से ख़ुशी से झूमने का मौका मिल गया है और इस बार वजह कुछ ख़ास है। अभी तक IPL में CSK कुछ खास नहीं कर पाया है लेकिन धोनी इस IPL में कई दिग्गज खिलाडियों से ज़्यादा छक्के लगा चुके है ,7 छक्कों के साथ धोनी विराट कोहली और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाडी से ऊपर हैं लेकिन उनकी टीम सभी मैच में हार का सामना पड़ा !
महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को लीड करते हुए नज़र आने वाले हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा है, 5 मैच खेलने के बाद सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल हुई है ,सीएसके को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई ने एकमात्र मैच अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता था, चेन्नई की बैटिंग यूनिट ने अब तक निराश किया है। इस क्षेत्र में सुधार करने की आवश्कता होगी।
टीम के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ एल्बो में चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि चेन्नई की कमान धोनी के हाथों में होगी। केकेआर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स अगला मैच खेलेगी
28 साल के रुतुराज गायकवाड़ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तुषार देशपांडे का सामना करते हुए चोटिल हो गए थे, हालांकि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए दो मैचों में खेले थे लेकिन अंततः बाहर हो गए। गायकवाड़ के बाहर होने से चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है।
धोनी ने अंतिम बार चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी साल 2023 के आईपीएल में की थी, उस सीजन चेन्नई ने फाइनल में जीत दर्ज की थी और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला था। जडेजा ने अंतिम दो गेंदों में शॉट जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। करीबन दो साल बाद धोनी फिर से कप्तान बनकर आ गए हैं।